आज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, उत्तर प्रदेश के संकल्पित युवा नेता शुभम कौशिक जी ने ऋषिकेश में स्थापित परमार्थ निकेतन आश्रम के प्रमुख, पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी साथ ही लोक कल्याण की भावना के साथ सनातन संस्कृति की सेवा का आपका संकल्प पूर्ण हो तथा आप दीर्घायु एवं स्वस्थ रहें, ऐसी मेरी मां गंगा से प्रार्थना है.
बताते चले कि परमार्थ निकेतन ऋषिकेश,उत्तराखंड राज्य के एक प्रमुख आश्रम है. यह हिमालय की गोद में गंगा के किनारे स्थित है और 1942में संत सुकदेवानंद जी महाराज द्वारा स्थापित किया गया था.यहाँ बच्चों को पारंपरिक शिक्षा के साथ-साथ वेदों की शिक्षा भी दी जाती है.आश्रम में प्रतिदिन प्रभात की सामूहिक पूजा,योग और ध्यान की साधना भी आयोजित होती है.
गौरतलब है कि स्वामी चिदानंद सरस्वती एक हिन्दू आध्यात्मिक गुरु और संत है.वे मुनि की रेती स्थित "परमार्थ निकेतन आश्रम" के संस्थापक अध्यक्ष है. उन्होंने भारतीय संस्कृति शोध प्रतिष्ठान, ऋषिकेश और पिट्सबर्ग के हिन्दू जैन मंदिर की स्थापना भी की है. उनकी प्रेरणा से 1987 में हिन्दू धर्म का 11-खंड विश्वकोश तैयार हुआ था.