आज भारतीय नदी परिषद द्वारा ‘श्रीराम और नदियां’ के विषय पर नदी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, उत्तर प्रदेश के संकल्पित युवा नेता शुभम कौशिक जी भी उपस्थित रहे.
बताते चले कि विविधताओं से भरे देश भारत में ऐसी कई नदियां हैं जिनका इतिहास काफी पुराना और रोचक है. गंगा, यमुना, गोदावरी, नर्मदा जैसी पवित्र नदियों का देश में विशेष स्थान है. वहीं बात करें सरयू नदी की तो, यह नदी श्रीराम के वनवास काल से लेकर उनके अयोध्या वापसी की साक्षी रही है.
ऐसे में राम की नगरी अयोध्या के चरण पखारने वाली सरयू नदी वर्णन ना हो तो अयोध्या की गाथा अधूरी रह जाएगी क्योंकि सरयू श्रीराम के जन्म से वनगमन और बैकुंठ गमन की साक्षी रही है. इसलिए तो सरयू का नाम सुनते ही मन में राम नगरी की छवि बन जाती है.रामजन्मभूमि अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर को लेकर चारों ओर चर्चा है.