मेरठ से युवा भाजपा नेता शुभम कौशिक ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार जी से नई दिल्ली अशोका होटल पाञ्चजन्य के कार्यक्रम में भेट हुई.
बताते चले कि आलोक कुमार जी मूल रूप से यूपी, बदायूं जिले के बिसौली गांव निवासी हैं. वह छात्र संघ राजनीति में सक्रिय रहे हैं.बीजेपी में प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक रह चुके हैं. आलोक कुमार जी की विशेष पहचान दधीचि देहदान समिति के संरक्षक के रूप में भी है. वह इसके संस्थापक सदस्य भी हैं.विश्व हिंदू परिषद सहित कई हिंदूवादी संगठनों के केस लड़ते रहे हैं.
उनका मानना है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो यह किसी एक आदमी की भावना ने बल्कि देश दुनिया में रहने वाले करोड़ों हिंदुओं की भावना है. वह कहते हैं कि आदमी नहीं, संगठन बड़ा होता है. बचपन से ही संघ से जुड़े हुए हैं. उनका मानना है कि हिंदू समाज में कहीं किसी स्तर पर बिखराव न दिखाई दे इसके लिए समरसता पर विशेष काम करना होगा. विश्व हिंदू परिषद किसी धर्म के विरोध में नहीं बल्कि देश के खिलाफ आवाज बुलंद करने वालों के खिलाफ है.