आज मेरठ कंकर खेड़ा स्थित बंधू क्लिनिक व मल्टी स्पेशलिटी हेल्थ सेंटर का भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, उत्तर प्रदेश के संकल्पित युवा नेता शुभम कौशिक जी ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर उद्घाटन किया. उद्घाटन के पश्चात् एम.डी डाक्टर श्री कवि बंधु त्यागी जी व डॉ. अंजू बाला (बी.एस.सी , बी.ए.एम.एस,गोल्ड मेडलिस्ट ) जी को क्लिनिक के शुभारंभ की बधाई व शुभकामनाएं दी व ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहे कि आप इसी तरह स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा देते रहें व खूब उन्नति करे. मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता श्री राजीव दीवान जी, श्री उमेश शर्मा जी साथ में मौजूद रहे.
बताते चले कि मेरठ भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के मेरठ जिले में स्थित एक नगर है. यह ज़िले का मुख्यालय और पश्चिमी उत्तर प्रदेश का एक बड़ा शहर है. मेरठ दिल्ली से 72 किमी (44 मील) उत्तर पूर्व में स्थित है. मेरठ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (ऍन.सी.आर) का हिस्सा है. यहाँ भारतीय सेना की एक छावनी भी है. यह उत्तर प्रदेश के सबसे तेजी से विकसित और शिक्षित होते क्षेत्रों में से एक है.