आज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, उत्तर प्रदेश के संकल्पित युवा नेता शुभम कौशिक ने बताया कि गढ़ मुकतेश्वर में हर कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा मेला का आयोजन होता है . आयोजित गंगा मेला में इस बार नदी प्रदर्शनी लगायी गयी जिसमे मैं भी शामिल रहा.
नदी बेसिन प्रबंधन को किसी दिए गए नदी बेसिन के भीतर सभी क्षेत्रों में जल, भूमि और संबंधित संसाधनों के संरक्षण, प्रबंधन और विकास के समन्वय की प्रक्रिया के रूप में परिभाषित किया जा सकता है, ताकि जल संसाधनों से प्राप्त आर्थिक और सामाजिक लाभों को एक समान तरीके से अधिकतम किया जा सके.