मेरठ से युवा भाजपा नेता शुभम कौशिक ने आज ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम में माँ गंगा आरती में भाग लिया । शुभम कौशिक ने कहा कि बहुत समय के बाद आज माँ गंगा की आरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। ऋषिकेश के हजारों योग सेंटरों और ध्यान साधना के केन्द्रों के बीच परमार्थ निकेतन मुकुट की तरह है। यहां हर रोज शाम गंगा आरती की छटा निराली होती है।
परमार्थ निकेतन उत्तराखंड राज्य के ऋषिकेश में स्थित एक आश्रम है। यह हिमालय की गोद में गंगा के किनारे स्थित है। इसकी स्थापना 1942 में सन्त सुकदेवानन्द जी महाराज ने की थी। हिमालय की गोद में गंगा की धारा के मध्य परमार्थ निकेतन बसा है। सुबह चार बजे से योग और ध्यान की साधना यहां आयोजित होती है। साथ ही योग की क्लास, ध्यान की ट्रेनिंग के लिए स्पेशल कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं। स्वामी चिंदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती के सानिध्य में यहां आध्यात्म का स्पंदन सदैव मिलता रहता है। आयुर्वेद आधारित कुछ सेवाएं, जैसे पंचकर्म भी यहां दिया जाता है। ध्यान और योग सीखने के लिए जिस खास वातावरण की तलाश सबको होती है, वो यहां चारों ओर आश्रम में मिलता है।