मेरठ से युवा भाजपा नेता शुभम कौशिक ने आज सहारनपुर में स्थित श्री भूरा देव जी के दर्शन करने का का सौभाग्य प्राप्त किया। उन्होंने बाबा की आराधना करते हुए लोककल्याण की प्रार्थना प्रभु से की। शुभम कौशिक ने कहा कि बहुत समय के बाद आज श्री भूरा देव जी की कृपा से बाबा के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
बताते चलें कि सहारनपुर स्थित यह मन्दिर माँ शाकुम्भरी देवी के मंदिर से 1.5 किमी पहले स्थित है । यह मन्दिर माँ शाकुम्भरी देवी मंदिर तक जाने वाली सडक पर स्थित है। ऐसी मान्यता है की माताजी के दर्शन करने से पहले बाबा भूरा देव के दर्शन करने आवश्यक है। माताजी के दर्शन करने बाद लौटते हुए भी लोग बाबा भूरा देव को नमन करते है ।