आज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, उत्तर प्रदेश के संकल्पित युवा नेता शुभम कौशिक ने आज अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट के सदस्य आदरणीय बड़े दिनेश जी भाई साहब जी से शिष्टाचार भेंट की.
मुख्य वक्ता विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक दिनेश चंद्र ने कहा कि भगवान श्रीराम केवल भारत के ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के हैं. अनेक देशों में भगवान श्रीराम के मंदिर व मूर्तियां मिल जाएंगी. इसीलिए अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के साथ ही राष्ट्र मंदिर निर्माण का शुभारम्भ हो जाएगा. अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में सभी का सहयोग जरूरी है.
दिनेंद्र चंद्र ने कहा कि दो वर्ष में मंदिर का प्रथम तल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और रामलला अपने मंदिर में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे. दूसरी व तीसरी मंजिल का कार्य चलता रहेगा. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में एक विश्वव्यापी संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा. दीवारों पर सचित्र रामायण होगी. जिसमें 492 वर्षों के 77 संघर्षों का चित्रण होगा. इसके अलावा मंदिर परिसर में माता सीता के मंदिर का भी निर्माण किया जाएगा.