दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।
भाजपा युवा नेता शुभम कौशिक ने आज जम्मू एवं कश्मीर के कटरा नगर की पहाड़ियों पर स्थित वैष्णो देवी के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त किया। उन्होंने मंदिर में माता वैष्णो देवी की स्वयंभू तीनों मूर्तियों के दर्शन और पूजन कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। जगतजननी मां दुर्गा के वैष्णो स्वरूप की प्रतीक वैष्णो देवी के भवन में पहुंचकर शुभम कौशिक ने समस्त चराचर के कल्याण की कामना की और कहा कि देवी माता के भवन की छटा अलौकिक है और यहां प्रकृति की सुंदरता मंत्रमुग्ध कर देने वाली है।
बताते चलें कि त्रिकुटा की पहाड़ियों पर स्थित एक गुफा में माता वैष्णो की तीनों शिलाओं में देवी काली, देवी सरस्वती और देवी लक्ष्मी पिंडी के रूप में गुफा में विराजमान हैं। कहा जाता है, इस स्थान पर माता ने भैरवनाथ का वध किया था, जिससे उनका सिर उड़कर पवित्र गुफा से तीन किलोमीटर दूर जा गिरा था, जो स्थान आज भैरों घाटी के नाम से और वहां मौजूद मंदिर "भैरोनाथ के मंदिर" के नाम से जाना जाता है।