उत्तर प्रदेश का चित्रकूट पौराणिक तीर्थ के रूप में विख्यात है जहां भगवान श्रीराम की तपोभूमि और इसके गर्भ में अनेक रहस्मयी स्थल विराजमान है। भाजपा युवा नेता शुभम कौशिक इन दिनों चित्रकूट प्रवास पर हैं, जहां उन्होंने पवित्र मंदाकिनी नदी के किनारे रामघाट पर स्थित श्री मत्यगजेन्द्र मंदिर में देवों के देव महादेव भगवान शिव जी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर उन्हें चित्रकूट में पतित पावन मंदाकिनी नदी में नौका विहार का अवसर मिला, शुभम कौशिक ने चित्रकूट की पावन धरा से सभी के कल्याण की प्रार्थना की और कहा कि मंदाकिनी नदी का धारा प्रवाह बेहद सुन्दर और मनमोहक है।
उल्लेखनीय है कि वनवास काल में साढ़े ग्यारह सालों तक भगवान श्रीराम की तपोभूमि रही चित्रकूट विश्व के अनादि, अचल और ऐतिहासिक पावन तीर्थो में से एक है। इस प्राचीन धर्मस्थली में स्वयं सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्म देव समेत अगस्त, अत्रि, बाल्मीकि आदि प्रख्यात ऋषि-मुनियों ने तपस्या की है। इसी वजह से ब्रह्मांड के सबसे श्रेष्ठ स्थल के रूप में चित्रकूट का नाम लिया जाता है।