कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर देश में जिस तरह अपना कहर बरपा रही है, ऐसे में बहुत आवश्यक है कि कोरोना से जुड़ी गाइडलाइंस का पालन करने के साथ साथ कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु वैक्सीन अवश्य लगवाए, क्योंकि सतर्कता के साथ-साथ जागरूकता भी जरूरी है। इसी कड़ी में अर्हता के अनुसार मेरठ से युवा भाजपा नेता शुभम कौशिक ने आज आनंद हॉस्पिटल (मेरठ) में कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम डोज़ लगवाई, उनके साथ साथ गौरव शर्मा जी ने भी वैक्सीन की प्रथम डोज़ ली।
इस दौरान शुभम कौशिक ने सभी लोगों से कोरोना से सजग व सावधान रहने की अपील की और साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के जरूरी उपायों- मास्क लगाने, परस्पर दूरी बरतने, भीड़ नहीं करने, सैनिटाइजर इस्तेमाल करने आदि के साथ साथ समय रहते वैक्सीन लेने का निवेदन किया। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा,
"आप सबसे निवेदन है कि सभी लोगों को जागरूक करें और उन्हें वैक्सीन लगवाने जरूर भेजें। ध्यान रहे- वैक्सीन के बाद भी हमें सावधानी में कोई ढिलाई नहीं करनी है।"