1 जुलाई, 2021 से देशभर में "वन महोत्सव सप्ताह" का शुभारंभ हुआ है, इस दौरान 1 जुलाई से 7 जुलाई तक हरियाली का यह पर्व मनाया जाएगा। वन, उपवन, वृक्षों, पौधों का महत्त्व देखते हुए देश की आजादी के कुछ वर्षों बाद ही वन महोत्सव मनाने की शुरुआत की गई थी। इसका प्रमुख उद्देश्य पेड़ों की कटाई के कारण वन्य जीवों और वनस्पतियों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में लोगों की जागरूकता को बढ़ाना है।
इस मौके पर भाजपा से जनसेवक एवं युवा नेता शुभम कौशिक ने सभी को "वन महोत्सव सप्ताह" की हार्दिक बधाई देते हुए पीपल के वृक्ष को रोपकर वन महोत्सव सप्ताह का आगाज किया। उन्होंने सनातन परंपरा के अनुसार पीपल के वृक्ष का महत्व बताते हुए कहा कि,
"भारतीय परंपरा में पीपल के वृक्ष को अत्यंत पवित्र माना गया है। पीपल, भगवान विष्णु का प्रतिनिधित्व करता है इसलिए आज वन महोत्सव सप्ताह के कार्यक्रम का शुभारंभ भी पीपल के पौधे के रोपण के साथ हुआ है। आगे भी वृक्षारोपण से जुड़े अभियान जारी रहेंगे।"
