काली नदी को पुनर्जीवन देने की मुहिम, जिसकी शुरुआत अंतवाड़ा गाँव से हुई थी, आज विभिन्न स्थानों पर नदी को पुनर्जीवित करने का अभियान गति पकड़ चुका है। इसी कड़ी में आज मेरठ के गांवड़ी गांव से काली नदी पुनर्जीवन का कार्य जिला प्रशासन के साथ मिलकर नीर फाउंडेशन के अध्यक्ष आदरणीय रमन कांत त्यागी द्वारा प्रारम्भ किया गया।
इस मौके पर भाजपा युवा नेता शुभम कौशिक ने मण्डलायुक्त मेरठ श्री सुरेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी मेरठ श्री के बालाजी, मुख्य विकास अधिकारी मेरठ श्री शशांक चौधरी, जिला वनाधिकारी श्री राजेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए ग्रामवासियों के साथ मिलकर नदी की खुदाई हेतु श्रमदान किया और नदी के दोनों किनारों पर वृक्षारोपण भी किया गया ताकि काली नदी एक बार फिर अपने पुराने स्वरूप में वापस आ सके।
गौरतलब है कि नदी सेवा के इस कार्य में समन्वय व तकनीकी सहयोग नेर फाउंडेशन के संस्थापक नदीपुत्र रमन त्यागी के द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान शुभम कौशिक ने आशा जताते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि शासन, प्रशासन व स्थानीय सहयोग से जल्द ही काली नदी अपने पुराने अस्तित्व में वापस आएगी।