आज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, उत्तर प्रदेश के संकल्पित युवा नेता शुभम कौशिक ने बताया कि आज मेरठ में भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में परशुराम शौर्य यात्रा निकाली गई जिसमें इतनी कड़कती धूप में अपने भाई व मित्रों के साथ पैदल चलने का आनंद लिया व हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए एवं सभी मित्रों, दोस्तों व बुजुर्गो का आशीर्वाद प्राप्त हुआ. न्याय के देवता एवं शौर्य वीरता के पर्याय भगवान श्री परशुराम जी के अवतरण दिवस पर आज श्री परशुराम धाम में पहुँच कर भगवान परशुराम व महादेव जी के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
बताते चले कि हिंदू धर्म में भगवान परशुराम को भगवान विष्णु का छठा अवतार माना जाता है. भगवान विष्णु के कुल 24 अवतार हैं. परशुराम जयन्ती पर भगवान विष्णु के छठवें अवतार के जन्म दिवस के रुप में मनाया जाता है. हर साल वैशाख माह में शुक्ल पक्ष तृतीया को परशुराम जयंती मनाई जाती है.
हिंदू मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु ने पापी, विनाशकारी तथा अधार्मिक राजाओं का विनाश कर पृथ्वी का भार हरने हेतु परशुराम जी के रूप में छठवाँ अवतार धारण किया था.इन दुष्ट राजाओं ने पृथ्वी के संसाधनों को लूटा तथा राजाओं के रूप में अपने कर्तव्यों की उपेक्षा की थी. भगवान परशुराम युद्ध और तीरंदाजी में अपने असाधारण कौशल के लिए पूजनीय हैं. उन्हें अपने पिता के प्रति समर्पण और धर्म को कायम रखने में उनकी भूमिका के लिए भी जाना जाता है, अन्य सभी अवतारों के विपरीत, परशुराम जी वर्तमान में भी पृथ्वी पर ही निवास करते हैं. इसीलिये, श्री राम तथा श्री कृष्ण की तरह, परशुराम की पूजा नहीं की जाती है.