हापुड़ जनपद के दत्तियाना गांव में नीम नदी के पुनर्जीवन का कार्य प्रारंभ हो चुका है। इसी क्रम में आज पुन: श्रमदान और वृक्षारोपण किया गया, जिसमें शूटर दादी श्रीमती प्रकाशी तोमर, नदीपुत्र रमन त्यागी, राज्य सरकार के मंत्री माननीय पंडित श्री सुनील भराला जी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री कर्मवीर जी, गांव प्रधान श्री रजनीश त्यागी, राजीव त्यागी जी व सैंकड़ों ग्रामीणों सहित युवा बीजेपी नेता व जनसेवक शुभम कौशिक ने भागीदारी ली और इस पुनीत सामाजिक अभियान में अपना योगदान सुनिश्चित किया। इस दौरान शुभम कौशिक ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि बड़े भाई रमन कांत त्यागी जी के नेतृत्व में नीम नदी पुन: अपने अस्तित्व में आकार बहना प्रारंभ करेगी।
गौरतलब है कि नीम नदी को नवजीवन देने के उद्देश्य के साथ नीर फाउंडेशन के संस्थापक नदीपुत्र रमनकांत त्यागी के द्वारा हापुड़ में ऋषि दत्तात्रेय की तपोस्थली से नीम नदी को प्रवाहित करने की तैयारियां शुरू की गई थी। इसी अभियान को धीरे धीरे नीम नदी के प्रवाह स्थलों पर आगे बढ़ाया जा रहा है। जिसके तहत नदी के किनारे सघन वन रोपने, तालाबों को पुनर्जीवित करने, स्थानीय जन जागरूकता को बढ़ाने, रसायनमुक्त कृषि को बढ़ावा देने और उद्गम स्थल से आगे कुछ कुछ दूरी पर चेकडैम बनाने की योजनाओं को लागू करने नीतियों पर कार्य जारी है।