आज नीम नदी नयाबांस, जनपद बुलन्दशहर में जिलाधिकारी बुलंदशहर श्री रविन्द्र कुमार जी, जिले के विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों एवं पदम श्री से सम्मानित श्री भारत भूषण त्यागी जी व नदी पुत्र रमन कांत त्यागी जी, राजीव त्यागी जी आदि के साथ मिलकर युवा भाजपा नेता शुभम कौशिक के द्वारा वृक्षारोपण व श्रमदान किया गया।
गौरतलब है कि नीम नदी को नवजीवन देने के उद्देश्य के साथ नीर फाउंडेशन के संस्थापक नदीपुत्र रमनकांत त्यागी के द्वारा हापुड़ में ऋषि दत्तात्रेय की तपोस्थली से नीम नदी को प्रवाहित करने की तैयारियां शुरू की गई थी। इसी अभियान को धीरे धीरे नीम नदी के प्रवाह स्थलों पर आगे बढ़ाया जा रहा है। जिसके तहत नदी के किनारे सघन वन रोपने, तालाबों को पुनर्जीवित करने, स्थानीय जन जागरूकता को बढ़ाने, रसायनमुक्त कृषि को बढ़ावा देने और उद्गम स्थल से आगे कुछ कुछ दूरी पर चेकडैम बनाने की योजनाओं को लागू करने नीतियों पर कार्य जारी है।