भाजपा युवा नेता शुभम कौशिक ने बताया कि आज मार्स रिसॉर्ट, मेरठ में भाजपा दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष आदरणीय श्री वीरेंद्र सचदेवा जी का ससम्मान स्वागत एवं अभिनंदन कर शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर संगठनात्मक एवं सामाजिक विषयों पर सार्थक चर्चा हुई. श्री सचदेवा जी का मार्गदर्शन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है. संगठन सेवा ही हमारा संकल्प है, सेवा ही हमारा धर्म है.
बता दे कि वीरेंद्र सचदेवा का राजनीतिक सफर भी काफी संघर्ष भरा रहा है. राजनीतिक सफर की शुरूआत वीरेंद्र सचदेवा ने कार्यकर्ता के रूप में साल 1988 से की थी. वह मंडल से लेकर जिला अध्यक्ष और अब कार्यकारी अध्यक्ष पद पर पहुंचे हैं. सचदेवा की संगठनात्मक पकड़ बहुत मजबूत है,. इसलिए वह संगठन में कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के प्रमुख के तौर पर भी रहे हैं.