“प्रेरणा से भरी एक यात्रा “
भाजपा युवा नेता शुभम कौशिक ने बताया कि आज दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने का अवसर मिला. यहाँ आकर यह महसूस हुआ कि किस तरह हमारे देश के प्रधानमंत्रीगणों ने अपने-अपने कार्यकाल में भारत को नई दिशा दी और चुनौतियों का सामना करते हुए राष्ट्र निर्माण को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया.
संग्रहालय में आधुनिक तकनीक, हॉलोग्राम, इंटरैक्टिव गैलरी और दुर्लभ दस्तावेज़ों ने इस अनुभव को और भी जीवंत और अविस्मरणीय बना दिया. योजना और क्रियान्वयन के हर पहलू को समझकर यह भरोसा और मजबूत हुआ कि जब इरादे पक्के हों तो कोई भी सपना साकार किया जा सकता है. हर देशवासी को यहाँ एक बार अवश्य आना चाहिए ताकि हम अपने इतिहास से सीख लेकर भविष्य को और बेहतर बना सकें.
जय हिंद!

