ॐ सिद्धबली नमः
मेरठ से युवा भाजपा नेता शुभम कौशिक ने आज कोटद्वार स्थित श्री सिद्धबलि धाम में आज सिद्धबलि बाबा के दर्शनों का सौभाग्य प्राप्त किया। उन्होंने बाबा की आराधना करते हुए लोककल्याण की प्रार्थना प्रभु से की। शुभम कौशिक ने कहा कि बहुत समय के बाद आज बाबा सिद्धबलि की कृपा से बाबा के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
बताते चलें कि कोटद्वार स्थित श्री सिद्धबली धाम हिंदुओं की आस्था का केंद्र है। बजरंग बली जी के इस पौराणिक मंदिर का जिक्र स्कंद पुराण में भी है। श्री सिद्धबली बाबा के दर्शन को देश एवं विदेश से श्रद्धालु यहां उमड़ते हैं और मंदिर में मत्था टेककर मनोकामना मांगते हैं। बाबा अपने भक्तों को कभी निराश नहीं करते। मुराद पूरी होने के बाद श्रद्धालु मंदिर में भंडारा कर भोग लगाते हैं।