आज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, उत्तर प्रदेश के संकल्पित युवा नेता शुभम कौशिक ने लखनऊ में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माननीय श्री नितिन अग्रवाल जी से शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर उन्होंने भाजपा के संगठन, आगामी चुनावों और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े विभिन्न अहम विषयों पर मंत्री महोदय जी से चर्चा की और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। बताते चलें हाल ही में मा प्रधानमंत्री महोदय अमृतकाल का पहला बजट लेकर आए हैं, जिसमें बहुत से विकास कार्यों का प्रथमिकता देते हुए जनकल्याण को सर्वोपरि रखा गया है, उसे लेकर भी मंत्री महोदय जी ने विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।