आज परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष परम पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज से ऋषिकेश में युवा भाजपा नेता शुभम कौशिक ने अपने सहयोगियों संग शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने स्वामी जी बहुत से अहम विषयों पर चर्चा करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। गौरतलब है कि स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज जी वाटर मैनेजमेंट के साथ साथ प्रकृति के साथ लोगों के सान्निध्य बढ़ाने की दिशा में लंबे समय से काम कर रहे हैं। वह प्राकृतिक संसाधनों के संयत और संतुलित उपयोग पर बल देते हैं ताकि पृथ्वी पर सभी संसाधनों चाहे वह जल संसाधन हो, खनिज संसाधन हो या पर्यावरण संबंधी समस्या हो।