आज चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत युवा ब्राहमण परशुराम महासंघ के तत्वावधान और चिकित्सा अधीक्षक व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में अहम भूमिका निभा रहे श्री धर्मेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में ब्राह्मण त्यागी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के भव्य आयोजन के अंतर्गत भारी संख्या में युवाओं की भीड़ उमड़ी। वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तरप्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के माननीय मंत्री श्री योगेन्द्र उपाध्याय जी का भी आगमन हुआ।
इस मौके पर माननीय मंत्री महोदय का स्वागत सत्कार युवा भाजपा नेता शुभम कौशिक और सहयोगियों द्वारा भारत माता का चित्र भेंट कर किया गया। यह कार्यक्रम मुख्यत: समाज में सद्भावना लाने और सभी को एकता के सूत्र में पिरोने के उद्देश्य के साथ किया गया था। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुभम कौशिक ने सभी आगंतुकों, मित्रों एवं सहयोगियों के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया।