कर्ता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय।
सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा ना कोय।।
एक शिष्य के जीवन में उसके गुरु की महत्ता बहुत अधिक है, गुरु हमें जीवन में अनमोल ज्ञान देते हैं और शिष्यों के लिए मार्गदर्शक बनते हैं। अपने गुरुदेव को सम्मान अर्पित करते हुए आज मेरठ से भाजप युवा नेता शुभम कौशिक ने गुरुदेव स्वामी देवीदास जी महाराज जी को उनके 65वें जन्मदिवस की अनंत शुभकामनायें प्रेषित की। उन्होंने ईश्वर से गुरुदेव के सदैव स्वस्थ रहने और दीर्घायु होने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि आदरणीय स्वामी जी न केवल मेरे गुरुदेव हैं बल्कि सच्चे मार्गदर्शक भी हैं, जिनके विचार जीवन के हर मोड पर मुझे प्रेरित करते हैं, ईश्वर करें गुरुदेव का आशीर्वाद सदा सर्वदा मुझपर बना रहे।