उत्तर सिक्किम के जेमा में 23 दिसंबर को सेना के ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से भारतीय सेना के 16 बहादुर जवानों की जान चली गई। इस हादसे में 3 जेसीओ और 13 सैनिक शहीद हो गए हैं। घटना में चार जवान घायल भी हुए हैं। चत्तेन से सुबह रवाना होकर थांगू की ओर जा रहे तीन वाहनों के काफिले में शामिल एक ट्रक दुर्घटना का शिकार हो गया, यह दुर्घटना राज्य की राजधानी गंगटोक से लगभग 130 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लाचेन से लगभग 15 किलोमीटर दूर जेमा 3 में सुबह करीब 8 बजे हुई। मेरठ से युवा भाजपा नेता शुभम कौशिक ने भारतीय सेना के जवानों के निधन पर गहरा दुख जताते हुए कहा,
"उत्तरी सिक्किम के जेमा में आर्मी ट्रक के खाई में गिरने से 16 जवानों की मृत्यु व 4 जवानों के घायल होने की अत्यंत दुःखद सूचना से स्तब्ध व दुःखी हूँ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना एवं जो घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना है।"
