भाजपा युवा नेता शुभम कौशिक ने बताया कि आज श्री सिद्धबली धाम, कोटद्वार में हनुमान जी के पावन दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और दर्शन कर मन, वचन और कर्म को दिव्य आशीर्वाद मिला और शांति मिली. संकट मोचन की कृपा सदा सब पर बनी रहे.
बता दे कि कोटद्वार में स्थित श्री सिद्धबली धाम हिंदुओं की आस्था का केंद्र है. बजरंग बली जी के इस पौराणिक मंदिर का जिक्र स्कन्द पुराण में भी है. श्री सिद्धबली बाबा के दर्शन करने के लिए देश और विदेश से श्रद्धालु यहां आते हैं और मंदिर में मत्था टेककर अपनी मनोकामना मांगते हैं. बाबा अपने भक्तों को कभी भी निराश नहीं करते और इच्छा पूरी होने पर लोग यहां भंडारा करवाते हैं.