बताते चले कि अजय भट्ट भाजपा के राजनीतिज्ञ हैं. वह नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से लोकसभा सदस्य हैं. अजय भट्ट ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को मात दी थी. उत्तराखंड के दिग्गज नेताओं में शुमार अजय भट्ट पहली बार नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री बने हैं. उन्हें 'रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री' और 'पर्यटन मंत्रालय में राज्य मंत्री' बनाया गया है. वह पहली बार के सांसद भले हों, लेकिन उनके पास लंबा राजनीतिक अनुभव है. इसके साथ ही वर्ष 2017 विधानसभा चुनाव में अपने नेतृत्व में तीन चौथाई से अधिक बहुमत के साथ बीजेपी को सत्ता में लाने का श्रेय भी है.
जानकारी के अनुसार जीवन की शुरूआत से ही अजय भट्ट का राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ाव रहा. फिर वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ गए. उन्होंने 1980 में सक्रिय राजनीति में कदम रखा. उत्तराखंड पृथक राज्य आंदोलन में भी उन्होंने सक्रिय भागीदारी निभाई. इससे पहले अयोध्या राम मंदिर आंदोलन के दौरान भी भट्ट ने दो बार गिरफ्तारी दी. भट्ट तीन बार विधायक रहे.