भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, उत्तर प्रदेश के संकल्पित युवा नेता शुभम कौशिक जी ने बताया कि शहीद- ए- आजम भगत सिंह जी की जयंती के उपलक्ष्य में पंवार वाणी फाउंडेशन मेरठ के तत्वाधान में सुविख्यात वरिष्ठ कवि आदरणीय श्री हरिओम पंवार जी द्वारा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में आयोजित "अखिल भारतीय कवि सम्मेलन" में रहना हुआ एवं श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
बताते चले कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती हर साल 28 सितंबर को मनाई जाती है, जो भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनके अतुलनीय योगदान को याद दिलाती है. भगत सिंह एक ऐसे क्रांतिकारी थे जिन्होंने अपनी जवानी में ही देश की आजादी के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।
गौरतलब है कि आचार्य बालकृष्ण आयुर्वेद के आचार्य और योग गुरु बाबा रामदेव के सहयोगी हैं। वह आयुर्वेद केन्द्र पतंजलि योगपीठ के अध्यक्ष हैं। 2019 में आचार्य बालकृष्ण को UN ने सम्मानित किया था। उनको आयुर्वेद, योग के क्षेत्र में नए अनुसंधान को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान देने के लिए सम्मान मिला था।