बीते दिवस भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, उत्तर प्रदेश के संकल्पित युवा नेता शुभम कौशिक जी ने बताया कि श्री रामलीला कमेटी, मेरठ छावनी द्वारा आयोजित श्री रामलीला महोत्सव के उद्घाटन समारोह मे उपस्थित होकर प्रभु श्रीरामचन्द्र जी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया.
बताते चले कि रामलीला, जिसका शाब्दिक अर्थ "राम का नाटक" है, रामायण महाकाव्य का एक प्रदर्शन है जिसमें दृश्यों की एक श्रृंखला में गीत, कथन, गायन और संवाद सम्मिलित होते हैं. यह पूरे उत्तर भारत में हर साल शरद ऋतु में अनुष्ठान कैलेंडर के अनुसार दशहरे के त्योहार के दौरान प्रदर्शित किया जाता है. अयोध्या, रामनगर और बनारस, वृंदावन, अल्मोड़ा, सत्तना और मधुबनी की रामलीलाएँ सबसे अधिक प्रतिनिधिक हैं. रामायण का यह मंचन देश के उत्तर में, सबसे लोकप्रिय कहानी कहने की कला वाले रूपों में से एक, रामचरितमानस, पर आधारित है.